Wednesday, March 1, 2017

Amitabh Bachchan

पूरा नाम  – अमिताभ हरिवंश राय बच्चन
जन्म      – 11 अक्टूबर, 1942
जन्मस्थान इलाहाबाद
पिता      – हरिवंशराय बच्चन
माता      – तेजी बच्चन
विवाह     – अभिनेत्री जया भादुड़ी से हुआ
सन्तान   – अभिषेक बच्चनश्वेता नंदा
Amitabh Harivansh Bachchan, best known as Amitabh Bachchan, was born in Allahabad, India on October 11, 1942. India was still a British colony at the time, and would not achieve independence until five years later. Bachchan's father was renowned Hindi poet Dr. Harivansh Rai. His mother, Teji Bachchan, was a Sikh socialite. Amitabh Bachchan was his parents' firstborn. He has one younger brother, named Ajitabh.
Bachchan went to Sherwood College boarding school before enrolling in Delhi University, where he earned his Bachelor of Arts degree. Once he graduated, he became a freight broker in Calcutta. After a few years in Calcutta, Bachchan was ready for a change. He decided to move to Bombay and take a stab at Boollywood show business. By this time, India had been independent for nearly two decades, and Hindi cinema was thriving.



मशहूर लेखक-निर्देशक ख्वाजा अहमद अब्बास ने उन्हें अपनी फिल्म ‘सात हिंदुस्थानी’ (1969) में ब्रेक दिया। इसके बाद उन्हें ‘आनंद’ (1970) व ‘नमक हरम’ (1973) में  उस दौर के सुपर स्टार  राजेश खन्ना के साथ उत्कृष्ट अभिनय करने के लिए पहचाना गया, लेकिन ‘जंजीर’ (1973) से उन्हें ‘एंग्री यंग मैन’ की ऐतिहासिक इमेज मिली। ‘आनंद’ में राजेश खन्ना एवं ‘शक्ति’ (1982) में दिलीप कुमार के साथ अपनी श्रेष्ठता सिध्द कर उन्होंने हिंदी सिनेमा पर अपना एकछत्र साम्राज्य स्थापित कर लिया। अपने समय की प्रख्यात अभिनेत्री जया भादुड़ी उनकी पत्नी हैं।

अमिताभ बच्चन को ‘फिल्म फेयर पुरस्कार’, राष्ट्रीय पुरस्कार, ‘पदमश्री’ आदि सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। उन पर बी.बी.सी. ने एक विशेष वृत्तचित्र भी बनाया है। साथ ही विश्व स्तर पर सर्वेक्षण से प्राप्त निष्कर्ष के आधार पर अमिताभ को ‘मिलेनियम ऑफ दि स्टार’ से भी सुशोभित किया है। वह सन 1985 में इलाहाबाद से लोक सभा के लिए चुने गए थे।
अमिताभ बच्चन की सबसे सफल फ़िल्में हैं: 
‘आनंद’ (1970),
‘नमक हराम’ (1973),
‘अभिमान’ (1975),
‘मिली’ (1970),
‘दीवार’,
‘शोले’ (1975),
‘अमर अकबर एंथोनी’ (1977),
‘मुकद्दर का सिकंदर’ (1978),
‘त्रिशूल’ (1978),
‘सिलसिला’ (1981),
‘शक्ति’ (1982),
‘अग्निपथ’ (1990) आदि।
एक लंबे विराम के बाद अमिताभ की सिने-स्क्रीन पर फिर से वापसी हुई है। ‘अमिताभ बच्चन कपेरिशन लि. (ABCL) के नाम से उन्होंने एक कंपनी की स्थापना की है, जिसका उद्देश्य फिल्मों के वितरण के साथ ही सांस्कृतिक एवं संगीत संबंधी कार्यक्रम करना भी है। बंगलोर में आयोजित ‘द मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेन्ट 96’ को भी इस कंपनी ने स्पोन्सर किया था।
विश्व सिनेमा में अमिताभ बच्चन का स्थान मार्लन ब्रांडो, शॉन कोनेरी, केरी ग्रांट आदि से किसी प्रकार कम नहीं है। इधर अमिताभ SONY ENTERTAINMENT चैनल के अंतर्गत ‘कौन बनेगा करोड़पति’ गेम शो लेकर छोटे पर्दे पर अवतरित हुए हैं। उनकी जबर्दस्त प्रतिभा व लोकप्रियता के कारण इस शो को सर्वोच्च सफलता मिली है।

पुरस्कार :-
1) पद्म भूषण
2) फिल्म फेयर पुरस्कार
3) राष्ट्रीय पुरस्कार
4) पदमश्री
और भी बहुत से सन्मान…

Personal Life

Bachchan married movie actress Jaya Bhaduri in 1973. The couple have two children, a daughter and a son. Their daughter, Shweta Bachchan Nanda, is married to industrialist Nikhil Nanda, whose grandfather was the film director Raj Kapoor. Bachchan and Bhaduri’s son, Abhishek Bachchan, is also an actor and is married to actress Aishwarya Rai.